महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई है. एक तरफ मराठी विरुद्ध नॉन मराठी की लड़ाई जारी है तो दूसरी ओर थप्पड़ कांड की वजह से प्रदेश की 2 पार्टियां सुर्खियों में हैं. राज ठाकरे की मनसे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना. दोनों के कार्यकर्ता मराठी ना बोलने वालों के खिलाफ गुंडागर्दी पर आ गए हैं.