महाराष्ट्र के नासिक का एक घोड़ा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इस घोड़े की कीमत 5 करोड़ रुपये लगाई गई, लेकिन मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया. नासिक से पुणे की घोड़ा मंडी में आए इस घोड़े का नाम रावण है. घोड़ा पूरी तरह से काला है और उसके माथे पर सफेद धब्बा है जिसे शुभ संकेत माना जाता हैं. 67 इंच लंबे घोड़े का ध्यान रखने के लिए इसके मालिक ने दो नौकर रखे हुए हैं. घोड़े की डाइट प्रतिदिन 10 लीटर दूध, चना दाल, 1 किलो घी और सूखे मेवे है. देखें