एनसीबी के जोनल डायरेक्टर और क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेडे को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वानखेड़े की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले उन्हें नोटिस देना होगा. बता दें कि समीर वानखेडे ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की. रिश्वतखोरी के केस में मुंबई पुलिस की जांच को चुनौती दी है और कहा है कि अगर जांच की जरूरत ही तो सीबीआई से जांच कराई जाए. समीर वानखेडे ने सुरक्षा भी मांगी है. देखें
The Bombay High Court said that 3-days notice will be given to the Zonal Director of the Narcotics Control Bureau (NCB) Sameer Wankhede before arresting him in the extortion case. Watch video to know more.