महाराष्ट्र के पुणे में BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नरेंद्र मोदी का एक मंदिर कुछ दिन पहले बनावाया था. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इस मंदिर को लेकर कार्यकर्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'अयोध्या में राम मंदिर बनवाया' इसलिए मोदी के सम्मान में उन्होंने यह मंदिर बनवाया है. यह मंदिर पुणे के औंध इलाके में स्थित है. बता दें कि NCP समर्थकों ने इसे लेकर अनूठा प्रदर्शन भी किया था. देखें आजतक संवाददाता पंकज खेळकर की ये रिपोर्ट.