देश में ज्ञानवापी मस्जिद पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. ज्ञानवापी के बाद एक के बाद एक मामले गर्माते जा रहे हैं. कहीं कुतुब मीनार की चर्चा है तो कहीं मथुरा की मस्जिद की. और अब चर्चा में है पुणे का विवाद. ज्ञानवापी के बाद अब पुणे में मंदिर-दरगाह विवाद गहराता जा रहा है. MNS नेता अजय शिंदे ने दावा पेश किया है कि पुणे के भुवनेश्वर मंदिर की जमीन पर किसी दरगाह का निर्माण हुआ है. अजय शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास सारे दस्तावेज हैं, जो ये साबित करते हैं कि मंदिर की जमीन पर दरगाह का निर्माण हुआ है. देखें इस वीडियो में.