महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. सिद्धार्थ गार्डन के एंट्री गेट पर बना एक ढांचा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा तेज हवाओं और बारिश की वजह से हुआ बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, नगर निगम की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 5 लाख का मुआवजा
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने पत्रकारों से कहा, 'सिद्धार्थ गार्डन हादसे को लेकर जब नगर निगम का कोई अधिकारी लिखित शिकायत देगा, तब हम एफआईआर दर्ज कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करेंगे.'
कमजोर इमारतों का किया जाएगा विशेष निरीक्षण
नगर आयुक्त जी. श्रीकांत ने बताया, 'सिद्धार्थ गार्डन के पास एंट्री गेट पर बना एक ढांचा गिर गया, जिसकी वजह से वहां खड़े दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. हमने एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. न सिर्फ इस ढांचे, बल्कि अन्य कमजोर इमारतों का भी विशेष निरीक्षण किया जाएगा और अगले 7 दिनों में इसका ऑडिट पूरा किया जाएगा. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि गार्डन में प्रवेश की अनुमति दी जाए या नहीं.'
पेड़ गिरने से महिला घायल
इसी बीच, एक अन्य घटना में भगतसिंह नगर में एक पेड़ गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर नगर आयुक्त ने कहा, 'भगतसिंह नगर में तेज हवाओं की वजह से एक पेड़ गिरा, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.'