scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2259 नए केस मिले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2259 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 120 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 120 की मौत (फाइल फोटो-PTI)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 120 की मौत (फाइल फोटो-PTI)

  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2259 नए केस मिले
  • 24 घंटे में कोरोना वायरस से 120 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2259 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 120 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 3289 की मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1663 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.

नए आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 90787 हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना एक्टिव केस 44849 हो चुके हैं. एक अच्छी बात ये है कि महाराष्ट्र में 42638 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

मुंबई में नहीं सुधर रहे हालात

वहीं मुंबई का कोरोना से हाल बुरा है. देश की कमर्शियल राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51100 हो चुकी है जबकि इस महानगर में कोरोना की चपेट में आने से 1760 लोग जान गंवा चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि एक बात ये भी है कि मुंबई में 22943 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई में 26391 कोरोना एक्टिव केस हैं. बुरी बात ये है कि मुंबई में बीते 24 घंटे में 1015 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जबकि 24 घंटों में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement