scorecardresearch
 

शिरडी साईं ट्रस्ट की भक्तों से अपील, भारतीय परिधानों में करें बाबा के दर्शन

शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को साईं मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय संस्कृति के परिवेश में आने की अपील की है. हर साल यहां करोड़ों भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

Advertisement
X
 शिरडी साईं बाबा मंदिर (फाइल फोटो)
शिरडी साईं बाबा मंदिर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिरडी साईं ट्रस्ट की भक्तों से भारतीय परिधान पहनने की अपील
  • कुछ भक्तों ने जताया ट्रस्ट के फैसले पर एतराज
  • भक्त बोले जबरदस्ती ठीक नहीं

हर साल देश विदेश से कई भक्त साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचते हैं. लेकिन, शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को साईं मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय परिधानों में आने की अपील की है. बता दें कि साईंबाबा मंदिर को देश विदेश से सालाना ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु भेंट देते हैं , मगर कुछ श्रद्धालुओं के साई मंदिर में प्रवेश करते समय विदेशी संस्कृति के परिवेश में आने से ट्रस्ट ने एतराज व्यक्त करते हुए अब सभी भक्तों को भारतीय संस्कृति के परिधानों में आने का अपील की है.

ट्रस्टी तथा स्थानीय भक्त शिरडी ने कहा कि ट्रस्ट ने ड्रेस कोड के बारे में जो अपील की है उसका शिरडी गांव की तरफ से मैं समर्थन करता हूं ये बाबा की नगरी है, गोवा का बीच नहीं है. यहां भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनकर आना चाहिए. खास बात यह कि विदेशी लोग साईं बाबा के दर्शन करते समय भारतीय परिधान पहनकर आते हैं.

देखें आजतक LIVE TV

साईं मंदिर ट्रस्ट ने भले ही श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति को पालन कर साईं मंदिर आने की अपील की है मगर कुछ भक्तों ने इसपर आपत्ति जताई है. भक्तों ने कहा कि ये जबरदस्ती का जमाना नहीं है. साथ ही उन्होंने ट्रस्ट से अपील करते हुए कहा कि वह अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करें. 

एक श्रद्धालु ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सिर ढक कर मंदिर आते हैं. जैसे जिसको अच्छा लगे वो उसके ऊपर छोड़ दीजिए. देखिए आज के जमाने मे किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते. बता दें कि दक्षिण भारत के कुछ मंदिरों में कपड़ों को लेकर कुछ परम्परा है. अब देखना ये है कि साईं मंदिर ट्रस्ट की अपील का श्रद्धालु कितना पालन करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement