scorecardresearch
 

पुणे में 2 पुलिसवालों ने बचाई 4 महीने की बच्ची की जान

पुणे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक छोटी बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद सूचना दी. जानकारी मिलने पर दो कॉन्स्टेबल सुरेश शिंदे और सुजय पवार बच्ची को बचाने के लिए वहां पहुंचे.

Advertisement
X
पुणे में 2 पुलिसवालों ने बचाई बच्ची की जान (फोटो-पंकज)
पुणे में 2 पुलिसवालों ने बचाई बच्ची की जान (फोटो-पंकज)

  • बारिश की वजह से बिछड़ गई थी बच्ची
  • रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने दी सूचना
कोरोना संकट के तनावपूर्ण माहौल के बीच कुछ अच्छी और सुखद खबरें भी आ रही हैं. कोरोना से संघर्ष कर रहे पुणे में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल्स ने 4 महीने की बच्ची को अपनी समझदारी से बचा लिया.

पुणे के कोथरुड पुलिस स्टेशन से संबंधित 2 कॉन्स्टेबल्स ने 4 महीने की बच्ची को बचा लिया. यह छोटी सी बच्ची चांदनी चौक में बारिश की वजह से अपने परिजनों से बिछड़ गई थी, लेकिन उसके रोने की आवाज लोगों को सुनाई पड़ी तो वे अलर्ट हो गए और तुरंत पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी.

1_061920112250.jpgबच्ची की बचाई गई जान

स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक छोटी बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद सूचना दी. जानकारी मिलने पर दो कॉन्स्टेबल्स सुरेश शिंदे और सुजय पवार बच्ची को बचाने के लिए वहां पहुंचे.

Advertisement

2_061920112314.jpg

दोनों कॉन्स्टेबल्स सुरेश शिंदे और सुजय पवार तुरंत बच्ची के पास पहुंचे और उसे वहां से सुरक्षित निकालकर कोथरुड पुलिस स्टेशन लेकर गए. बच्ची पुलिस कस्टडी में है.

इसे भी पढ़ें --- J-K: शोपियां-पंपोर में 24 घंटे में 8 आतंकी ढेर, इस साल मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

Advertisement
Advertisement