महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिक्रापुर तहसील के पिंपले जगताप गांव में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की कब्बडी खेलते हुए मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिंपले जगताप गांव के नवोदय विद्यालय में शनिवार को छात्र कब्बडी खेल रहे थे, तभी गौरव वेताल नाम का छात्र अचानक जमीन पर गिर गया. सामने आए वीडियो में दिखाई से रहा है कि गौरव के गिरते ही अन्य लड़के तुरंत कब्बडी खेलना रोक देते हैं और जमींन पर गिरे गौरव को उठाने की कोशिश करते हैं.
स्कूल टीचर के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक बच्चा मुंह के बल जमीन पर गिरा और उसकी नाक से खून बहने लगा था, कुछ सेकंड तक बच्चा जमीन पर ही पैर मारता रहा, लग रहा था कि वो सांस नहीं ले पा रहा था जिसकी वजह से उसका शरीर स्थिर हो गया. टीचर के मुताबिक जैसे ही अन्य खिलाड़ियों की नजर उसपर पड़ी उन्होंने तुरंत गौरव को उठाकर उसके मुंह पर पानी मारा. गौरव को प्याज भी सुंघाया गया ताकि कुछ हलचल हो, बाद में उसे अस्पताल भी ले जाया गया.
जांच अधिकारी मधुकर खिलारे के मुताबिक, 14 वर्षीय छात्र को अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी. इस छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद, स्कूल प्रशासन के खिलाफ तफ्तीश शुरू की गई है. शिरूर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पाटिल ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है साथ में विसरा प्रिजर्व किया गया है. एक्सिडेंटल डेथ (दुर्घटना के कारण मौत) मामला शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज दिया गया है. रिश्तेदारों की शिकायत के मुताबिक जांच की जा रही है और अगर कोई दोषी है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी मधुकर खिलारे द्वारा जांच का आश्वासन देने के बाद पुलिस स्टेशन में इकठ्ठे हुए बच्चे परिजन शांत हुए.