NCP के वरिष्ठ नेता आरआर पाटील का सोमवार शाम निधन हो गया. पाटील पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें इलाज के लिए
मुबंई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र की राजनीति में पाटील का नाम बड़े नेताओं में शुमार था. पाटील महाराष्ट्र के डिप्टी
सीएम और गृह मंत्री भी रह चुके थे.
आरआर पाटील का पूरा नाम रावसाहब रामराव पाटील था. पाटील का जन्म 16 अगस्त 1957 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. पाटील के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1979 में हुई थी जब उन्हें जिला परिषद के सदस्य के तौर पर चुना गया था. जहां वो 11 साल तक रहे. बाद में पाटील को विधानसभा के लिए चुना गया. साल 1990, 1995, 1999, और 2009 में पाटील ने विधानसभा में तसगांव जिले का प्रतिनिधित्व किया.
इसके बीच 1 नवंबर 2004 को पाटील ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद संभाला. इससे पहले वह महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे. साल 2009 में पाटील को
दोबारा महाराष्ट्र का गृह मंत्री बनाया गया. पाटील NCP में बड़े नेता के तौर पर देखे जाते थे.
पेशे से वकील आरआर पाटील को उनके चाहने वाले प्यार से 'आबा' बुलाते थे. पाटील मराठी, अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अच्छे जानकार भी थे.
पाटील के जाने से NCP के साथ साथ महाराष्ट्र के राजनीति को भी बड़ा झटका लगा है. पाटील की कमी को NCP हमेशा महसूस करेगी.