scorecardresearch
 

पीएम मोदी बोले- 50 दिन बाद बेईमानों की बढ़ जाएगी तकलीफ

पुणे में शनिवार की शाम बहुचर्चित मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करने के बाद अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छाती ठोककर कहा कि ये नोटबंदी करके उन्होंने भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद और नक्सलवाद की लड़ाई सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि जिगर के साथ छेड़ी है. सवा सौ करोड़ जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए उन्होंने ये कठोर कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

पुणे में शनिवार की शाम बहुचर्चित मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करने के बाद अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छाती ठोककर कहा कि ये नोटबंदी करके उन्होंने भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद और नक्सलवाद की लड़ाई सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि जिगर के साथ छेड़ी है. सवा सौ करोड़ जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए उन्होंने ये कठोर कदम उठाए हैं.

पिछली सरकारों की लचर व्यवस्था और ढीले कामकाज के कारण मुट्ठीभर लोग अब तक सवा सौ करोड़ लोगों पर राज करते आए हैं, उन पर मनमानी करते आए हैं, इस ललकार के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा के अब ये मनमानी नहीं होगी. इसलिए वे निकल पड़े है पथरीले रास्ते पर.

'पिछली सरकारों जैसी नहीं ये सरकार'
पहले ताली बजाकर नरेंद्र मोदी ने काला धन छुपाने की कोशिश करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, 'कुछ लोगों को लगा कि पहले की सरकारें जैसी होती थी वैसे ये भी होगी. ठीक है कुछ दिन मोदी बोलेंगे फिर क्या होगा, फिर तो हम ही हम हैं. कई साल से करते आए हैं, करलेंगे.' किसी बैंक, किसी बैंक कर्मचारी और किसी उद्योगपति का नाम लिए बगैर मोदी बोले, 'उनको लगा कि बैंक में डाल दो, काला सफेद हो जाएगा. नोट तो सफेद नहीं हुआ, उनका चेहरा काला हो गया.' बैंक वालों से साथ खेल खेलने गए लेकिन काले धन को सफेद करने के चक्कर में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे.

Advertisement

'काले धन को सफेद करने वाले संभल जाएं'
मोदी ने फिर काले का सफेद करने में जुटे लोगों को कहा कि टेक्नोलॉजी इतनी प्रगत हो गई है कि गलत काम करने वालों का उनके घर तक पीछा किया जाएगा. अभी भी वक्त है, कानून का पालन कीजिए, गरीबो के हक का जो है वो लौट दीजिए. मोदी ने कहा कि जो लोग अभी भी सुधरने को तैयार नहीं हैं, आज भी नियम ऐसे हैं कि उनकी मदद हो सकती है. सही रास्ते पर आ जाईये और जिंदगी भर चैन की नींद सो जाईये. और अगर नहीं आए सही रास्ते पर तो मोदी सोने वाले नहीं है. पीएम ने इशारा दिया कि गलत काम करने वालों का पीछा करेंगे और उन्हें सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.

मोदी बोले- 50 दिन बाद भी बेईमान लोगों की बढ़ जाएगी तकलीफ
पुणे में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही बोल दिया था कि पचास दिन तकलीफ तो होने वाली है. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि पचास दिन के बाद तकलीफ कुछ और बढ़ने वाली है लेकिन उनके लिए जो बेईमान हैं, ईमानदार लोगों की तकलीफ कम होती जाएगी. चुटकी बजाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कैसे बड़े-बड़े बाबू जेल जा रहे हैं, बड़े-बड़े लोग जेल जा रहे हैं, बैंको के बड़े-बड़े लोग घर चले गए है. लेकिन जब निकल पड़े हैं तो देश को सवारने के लिए सवा सौ करोड़ जनता के चहरे पर हंसी , घर में खुशिहाली लाने के लिए ये कठोर कदम उठाए हैं और निश्चित ही वो सुन्हेरा दिन लाकर रहेंगे.

Advertisement

सेवा करने का मौका देने पर लोगों का आभार व्यक्त किया
मोदी ने पुणेवासियों को याद दिलाया कि 2014 विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि महाराष्ट्र की प्रगति की गाड़ी पंद्रह वर्षों से गड्ढे में फसी है, उसे पटरी पर लाने के लिए डबल इंजन की जरूरत पड़ेगी. एक दिल्ली का इंजन और एक महाराष्ट्र का इंजन. महाराष्ट्र के लोगों ने बीजेपी पर, मोदी पर भरोसा किया, डबल इंजन लग गए, मेट्रो आ गई. तो डबल इंजन की ताकत देखी आपने ये कहकर मोदी ने पुणेवासियों के जरिए महाराष्ट्र का धन्यवाद किया और भाषण समाप्त किया.

समारोह की कुछ विशेष बातें:
मोदी आए तो सबसे पहले शरद पवार से मिले फिर लोगों से रूबरू हुए. भाषण के बाद भी पहले शरद पवार से मिले और फिर समारोह स्थल से प्रस्थान किया. अपने भाषण के दौरान मोदी ने पुणे शहर के मेयर प्रशांत जगताप को एनसीपी पार्टी के सदस्य है उनकी चुटकी लेने से नहीं चुके, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुणे मेयर को याद दिलाया के आठ नवंबर के बाद नगर निगम के पास प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 160 करोड़ रूपया जमा हुआ है , इस राशि का शहर के विकास के लिए सही इस्तेमाल किया जासकता है.

Advertisement

पुणे में किसी भी राजकीय समारोह में ऐसा स्वागत किसी भी नेता का नहीं हुआ था, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के अनुरोध पर सभी पचीस हजार जान समुदाय ने एक साथ अपने मोबाइल का फ्लैश लाइट शुरू करके चमकाते हुए पीएम मोदी का किया स्वागत, ऐसे लग रहा मानो धरती पर तारे जगमगा रहे हो.

Advertisement
Advertisement