scorecardresearch
 

मुंबई: वैट रिफंड धोखाधड़ी मामले में ED ने NCP नेता जयंत पाटिल के भाई से की पूछताछ

एजेंसी द्वारा की जा रही IL&FS जांच के सिलसिले में 22 मई को पाटिल से पूछताछ की गई थी. पाटिल के भाई एक होटल व्यवसायी हैं और उनसे राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से उक्त कंपनी के साथ लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे की एक शीर्ष कंपनी से जुड़े वैट रिफंड धोखाधड़ी मामले में ईडी ने एनसीपी नेता जयंत पाटिल के भाई से पूछताछ की. वैट से जुड़े मामलों और महाराष्ट्र के सांगली में एक बैंक में कई खातों से कई संदिग्ध लेनदेन के संबंध में एजेंसी ने पिछले हफ्ते जयंत पाटिल के भाई से पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से लेनदेन से संबंधित थी. यह एक शीर्ष कंपनी से जुड़ी हुई है जिसका संचालन पुणे और सांगली में है और जो पाटिल परिवार के भी करीब है.

इससे पहले एजेंसी द्वारा की जा रही IL&FS जांच के सिलसिले में 22 मई को पाटिल से पूछताछ की गई थी. पाटिल के भाई एक होटल व्यवसायी हैं और उनसे राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से उक्त कंपनी के साथ लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई थी. रविवार को पाटिल ने अपने भाई को चार दिन पहले ईडी द्वारा तलब किए जाने और पूछताछ किए जाने के बारे में खुलासा किया.

जून में ईडी ने फर्मों से जुड़े कथित संदिग्ध बिक्री कर रिफंड से संबंधित अपनी जांच के दौरान सहकारी बैंक, राजारामबापू सहकारी बैंक लिमिटेड के परिसर सहित सांगली में लगभग 16 स्थानों पर तलाशी ली. फर्मों द्वारा जमा और निकासी के उद्देश्य से सहकारी के कई खातों का उपयोग किया गया था. उक्त संदिग्ध लेनदेन एक दशक पहले हुआ था और पुलिस मामले भी दर्ज किए गए थे. वैट रिफंड की आय 1000 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी.

Advertisement

 

ED डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने दी मंजूरी

Advertisement
Advertisement