scorecardresearch
 

फर्जीवाड़ा कर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के दावे कर रही है BJP आईटी सेल, नवाब मलिक ने शेयर की तस्वीरें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर बीजेपी की ओर से किए गए दावे पर पलटवार किया है. मलिक ने कहा कि बीजेपी लोगों को ये कह कर गुमराह कर रही है कि महाराष्ट्र में सरकार कभी भी गिर सकती है. 

Advertisement
X
Nawab Malik
Nawab Malik
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलिक बोले- बीजेपी आईटी सेल कर रही घटिया कोशिश
  • मलिक बोले- 2 साल से एक ही बयान दे रहे बीजेपी नेता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर बीजेपी की ओर से किए गए दावे पर पलटवार किया है. मलिक ने कहा कि बीजेपी लोगों के ये कह कर गुमराह कर रही है कि महाराष्ट्र में सरकार कभी भी गिर सकती है. 

'मार्च में ऐसे बनेगी बीजेपी की सरकार?'

उन्होंने एक ट्वीट में 2 तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करते दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे उन्हीं कपड़ों और बॉडी जेस्चर में किसी और के साथ बैठक करते दिख रहे हैं. मलिक ने तस्वीरों में लाल निशान बनाते हुए ये दावा किया है कि बीजेपी आईटी सेल ने पवार की पुरानी किसी बैठक की तस्वीर को लेकर उसे इस तरह एडिट किया है कि मानो वे शाह के साथ बैठक कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ मलिक ने कैप्शन में लिखा है-  यह है बीजेपी आईटी सेल का फर्जीवाड़ा, क्या इसी फर्जीवाड़ा के आधार पर केंद्रीय मंत्री मार्च महीने में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं ?

Advertisement

'ये बीजेपी आईटी सेल की घटिया कोशिश'

गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया था कि मार्च में बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है. मलिक ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि राणे ने दावा किया कि मार्च में बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है और इसके बाद बीजेपी की आईटी सेल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फोटो एडिट करके शेयर कर दी. हमने असली तस्वीर खोज कर साफ कर दिया है कि ये बीजेपी की आईटी सेल की घटिया कोशिश थी. 

'राणे के समर्थक उन्हें सीएम पद के सपने दिखा रहे'

मलिक ने आगे कहा कि देवेंद्र फडनवीस, चंद्रकांत पाटिल और नारायण राणे जैसे बीजेपी के नेता बीते 2 सालों के इसी तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही नवाब मलिक ने राणे पर तंज करते हुए कहा कि उनके समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनने के सपने दिखा रहे हैं और यही वजह है कि वे इस तरह की बातें कर रहे हैं.  नवाब मलिक ने कहा कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार पूरी तरह स्थिर है. ये सरकार 2 साल पूरे कर चुकी है और अपने 5 साल भी पूरे करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी का गठबंधन अगले 25 सालों तक बरकरार रहेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement