scorecardresearch
 

Mumbai Weather: मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट, 4.47 मीटर तक उठ सकती हैं समुद्र की लहरें

Mumbai Weather Forecast Today, High Tide Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 जुलाई को दोपहर 3:28 बजे मुंबई के समुद्र में हाई टाइट आने की आशंका है. इस दौरान 4.47 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं.

Advertisement
X
High Tide Alert In Mumbai today 25 July (मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी)
High Tide Alert In Mumbai today 25 July (मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी)

मुंबई में बारिश के बीच मौसम विभाग ने हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 जुलाई को दोपहर 3:28 बजे समुद्र में हाई टाइट आने की आशंका है. इस दौरान 4.47 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं. हाईटाइड के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने खासकर मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी है.

बता दें कि मॉनसून ने जब से दस्‍तक दी है तब ही से मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी है. कभी रुक-रुककर तो कभी लगातार बारिश का दौर चलता रहता है. इस बीच कई बार हाई टाइड भी आ चुका है.

मुंबई में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग कभी ऑरेंज तो कभी येलो अलर्ट जारी करता रहता है. मुंबई के बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां भारी से भी बहुत भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ये बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा.

Advertisement

दिल्ली में फिर बारिश की संभावना, इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और रायगढ़ में कई स्‍थानों पर बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई में गुरुवार को भी हाई टाइड का अलर्ट जारी किया था. हाई टाइड के कारण समंदर में 4.6 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जाहिर की थी. जिसे देखते हुए लोगों को समंदर से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी.

Advertisement
Advertisement