महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठन गई है. आरे में मेट्रो शेड को लेकर जो जंग शुरू हुई थी, अब वो कांजुरमार्ग पर बनने वाले शेड तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है, साथ ही केंद्र द्वारा भी जमीन को लेकर अड़ंगा लगाया गया है. अब इस मसले पर शिवसेना की ओर से पलटवार किया गया है.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि राज्यसभा में महाराष्ट्र से चुने गए सांसद, जो कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं, वही पूरी कैबिनेट में एंटी-महाराष्ट्र मंत्री होंगे. ये शर्मनाक है कि उन्होंने कोविड के वक्त राज्य सरकार पर आरोप लगाए और अब पर्यावरण के मसले पर कार शेड को मुद्दा बना रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि राज्य ये धोखा भूलेगा नहीं. प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी इस मसले पर केंद्र पर निशाना साधा.
The MP in the Rajya Sabha from Maharashtra, holding a cabinet rank, has to be the most anti-Maharashtra minister in the cabinet. Shame that he led the central govt charge during COVID & now against shifting of car shed to save the environment. The state won’t forget your betrayal
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 4, 2020
संजय राउत ने लिखा कि मुंबई की एक-एक इंच जमीन महाराष्ट्र की है. मेट् शेड कांजुरमार्ग पर ही बनेगा. महाराष्ट्र के विकास के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा.
आपको बता दें कि मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कार शेड के लिए काफी वक्त से जंग जारी है. पहले ये शेड आरे में बनना था, लेकिन शिवसेना ने इसका विरोध किया और सरकार में आने पर प्रोजेक्ट को रोक दिया. शिवसेना का आरोप था कि इसके लिए आरे में मौजूद जंगल को काटना पड़ता.
बाद में इस प्रोजेक्ट को कांजुरमार्ग पर शिफ्ट किया गया, लेकिन यहां जिस जमीन पर राज्य सरकार ने दावा किया है उस जमीन को केंद्र सरकार ने अपना बताया है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से भी इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है. अब इस मसले पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने हैं.