scorecardresearch
 

कांजुरमार्ग शेड पर फिर महाराष्ट्र-केंद्र सरकार में रार, प्रियंका चतुर्वेदी-संजय राउत ने साधा निशाना

मेट्रो शेड विवाद को लेकर एक बार फिर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, संजय राउत ने फिर केंद्र को ट्वीट कर घेरा है.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में फिर आर-पार
  • कांजुरमार्ग मेट्रो शेड को लेकर हुआ विवाद

महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठन गई है. आरे में मेट्रो शेड को लेकर जो जंग शुरू हुई थी, अब वो कांजुरमार्ग पर बनने वाले शेड तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है, साथ ही केंद्र द्वारा भी जमीन को लेकर अड़ंगा लगाया गया है. अब इस मसले पर शिवसेना की ओर से पलटवार किया गया है. 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि राज्यसभा में महाराष्ट्र से चुने गए सांसद, जो कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं, वही पूरी कैबिनेट में एंटी-महाराष्ट्र मंत्री होंगे. ये शर्मनाक है कि उन्होंने कोविड के वक्त राज्य सरकार पर आरोप लगाए और अब पर्यावरण के मसले पर कार शेड को मुद्दा बना रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV


प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि राज्य ये धोखा भूलेगा नहीं. प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी इस मसले पर केंद्र पर निशाना साधा. 


संजय राउत ने लिखा कि मुंबई की एक-एक इंच जमीन महाराष्ट्र की है. मेट् शेड कांजुरमार्ग पर ही बनेगा. महाराष्ट्र के विकास के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा. 

आपको बता दें कि मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कार शेड के लिए काफी वक्त से जंग जारी है. पहले ये शेड आरे में बनना था, लेकिन शिवसेना ने इसका विरोध किया और सरकार में आने पर प्रोजेक्ट को रोक दिया. शिवसेना का आरोप था कि इसके लिए आरे में मौजूद जंगल को काटना पड़ता. 

बाद में इस प्रोजेक्ट को कांजुरमार्ग पर शिफ्ट किया गया, लेकिन यहां जिस जमीन पर राज्य सरकार ने दावा किया है उस जमीन को केंद्र सरकार ने अपना बताया है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से भी इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है. अब इस मसले पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement