scorecardresearch
 

मुंबई: खार में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, मलबे में फंसी बच्ची

घटनास्थल पर बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
X
क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की तस्वीर (ANI)
क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की तस्वीर (ANI)

  • मलबे में एक दस साल की बच्ची फंसी है जिसे रेस्क्यू किया जा रहा है
  • घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ लोग फंसे थे जिन्हें निकाला गया

मुंबई के खार इलाके में मंगलवार को एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया. इस घटना में एक बच्ची मलबे में फंस गई है. घटनास्थल पर बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बचाव कार्य जारी है.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के पॉश इलाके खार में पांच मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे गिर गया. मुख्य रूप से सीढ़ी वाला हिस्सा टूटकर गिर गया जिसकी जद में एक बच्ची आ गई. चश्मदीद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ लोग मौजूद थे जिन्हें बाहर निकाला गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि मलबे में माही मोटवानी नाम की 10 साल की एक बच्ची फंसी है. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम उसे सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी है. घटनास्थल पर बचाव दल के कई कर्मचारी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement