scorecardresearch
 

CM बनते ही एक्शन मोड में आए देवेंद्र फडणवीस, साइन की ये पहली फाइल

एक दमदार वापसी करते हुए, देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के नेताओं, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. किसी अन्य मंत्री ने शपथ नहीं ली. एक भाजपा नेता ने कहा कि अगले हफ्ते नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस फिर बने महाराष्ट्र के सीएम (Photo/ANI)
देवेंद्र फडणवीस फिर बने महाराष्ट्र के सीएम (Photo/ANI)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यभार संभालने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग की. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम- एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे. फडणवीस ने अपनी पहली फाइल पर साइन करते हुए Bone Marrow ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

दरअसल, पुणे के रहने वाले चंद्रकांत कुर्हाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए. 

बता दें कि एक दमदार वापसी करते हुए, देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के नेताओं, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. किसी अन्य मंत्री ने शपथ नहीं ली. एक भाजपा नेता ने कहा कि अगले हफ्ते नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

समारोह के तुरंत बाद, तीनों नेता एक साथ दक्षिण मुंबई में स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय पहुंचे, जहां 54 वर्षीय फडणवीस ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

Advertisement

'लाडकी बहिण योजना की बढ़ाएंगे राशि'

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया सरकार को सही करता है, जब वे गलत होते हैं. कई बार हम मीडिया के सामने अनजान बन जाते हैं. हमारा महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा. पिछले 2.5 सालों में महाराष्ट्र ने जो गति पकड़ी है, वह सभी क्षेत्रों में जारी रहेगी. हमारी भूमिकाएं हमारी दिशा बदल सकती हैं. मेरे, शिंदे और पवार के बीच समझ एक जैसी होगी.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने घोषणापत्र में दिए गए आश्वासनों को पूरा करना है. यह सरकार पारदर्शी तरीके से काम करेगी. ये पांच साल बदले (विपक्ष के खिलाफ) के नहीं, बल्कि काम के होंगे. लाडकी बहिण योजना को हम जारी रखेंगे. योजना में अभी 1500 रुपये दे रहे हैं, इसे बढ़ाकर 2100 करेंगे. लेकिन पहले हम आर्थिक सोर्स मजबूत करेंगे, फिर इसे बढ़ाएंगे. हम बजट (मार्च) में राशि बढ़ाएंगे. हम कुछ आवेदनों की पात्रता की जांच करेंगे, सभी की नहीं. कुछ आवेदनों में विसंगति हो सकती है.

सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई विधानसभा 9 दिसंबर को प्रस्तावित है. पहले स्पीकर का चुनाव. नागपुर विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार. हमने विभागों पर लगभग फैसला कर लिया है. निवर्तमान महायुति सरकार की तुलना में विभागों में कुछ बदलाव होगा. कोई बड़ा बदलाव नहीं. मैं नदी कनेक्शन परियोजना पर ध्यान केंद्रित करूंगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement