देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं अस्पताल में भी कोरोना वायरस के मरीजों के साथ काफी सतर्कता बरती जा रही है. इस क्रम में महाराष्ट्र में पुणे के अस्पताल में रोबोट के जरिए कोरोना मरीजों को खाना परोसा जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश में महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इस बीच पुणे के एक अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों के साथ काफी सावधानी बरती जा रही है. कोरोना मरीजों को खाना परोसने के लिए यहां रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोरोना वार्ड में मरीजों तक दिन में तीन बार खाना पहुंचाने के लिए एक खास रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल सरदार वल्लभ भाई पटेल कंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल में किया जा रहा है. अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर वी डी गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें ये आइडिया उनके आईटीआई के छात्रों ने दिया. 45 हजार रुपये खर्च करके कंटोनमेंट बोर्ड के आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर विजय चौहान ने उनके छात्रों के जरिए इसे बनाया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इस रोबोट पर ट्रे बना हुआ है, जिसमें खाने के पैकेट रखे जाते हैं. कोरोना मरीजों वाले वार्ड के इस रोबोट को एक सिस्टम रिमोट कंट्रोल से हर मरीज के पास भेजा जाता है और मरीज उस ट्रे से खाने का पैकेट लेते हैं. वहीं कोरोना मरीजों को दवाई भी इस रोबोट के जरिए पहुंचाई जा रही है.