scorecardresearch
 

Indian Railways: त्योहार पर रेलवे ने दिया झटका! इन स्टेशनों पर महंगा हो गया प्लेटफॉर्म टिकट

Central Railway: सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं. इन टिकटों की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है. हालांकि, ये इजाफा अस्थाई तौर पर 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए किया गया है.

Advertisement
X
Central railway increased platform ticket (File Photo)
Central railway increased platform ticket (File Photo)

India Railways: त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी करके त्योहार को मौके पर बड़ा झटका दिया है. सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं. 

इन स्टेशनों के लिए बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

इन टिकटों की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है. हालांकि, ये इजाफा अस्थाई तौर पर 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए किया गया है. टिकटों की बढ़ी हुई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर ही लागू होगी.

यहां भी हुई थी बढ़ोतरी

इससे पहले दक्षिण रेलवे ने  भी प्लेटफॉर्म टिकट में इजाफा किया था. किराए में हुई ये बढ़ोतरी चेन्नई मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों पर की गई थी. इन स्टेशनों में चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर, तांबरम, काटपाड़ी, चैंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लूर और अवाडी शामिल हैं. प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई नई कीमत 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी.

Advertisement

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी त्योहार पर जुट रही भीड़ को देखते हुए विजयवाड़ा स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म की 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये तक कर दिए गए थे. वहीं, तेलंगाना के काचीगुडा में भी इसी वजह से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई थी.

बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट में इस तरह की अस्थाई वृद्धि बीते दो सालों में भी कई बार की गई है. इसके अलावा कोरोना काल में भी इन दामों में इजाफा किया गया था, जिस पर कई सवाल उठे थे. 

    Advertisement
    Advertisement