scorecardresearch
 

BMC Budget 2024: बीएमसी ने जारी किया 59954 करोड़ का बजट, जानिए क्या है खास?

भारत की सबसे अमीर नागरिक निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शुक्रवार को वर्ष 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार का बजट अनुमान 2023-24 की राशि 54,256.07 करोड़ रुपये से 10.5 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत की सबसे अमीर नागरिक निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शुक्रवार को वर्ष 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार का बजट अनुमान 2023-24 की राशि 54,256.07 करोड़ रुपये से 10.5 प्रतिशत अधिक है.

नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बजट पेश किया, जिन्हें मार्च 2022 में नगरसेवकों का पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार द्वारा बीएमसी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था.

बजट के दस्तावेज के अनुसार, 'वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमान 59,954.75 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है जो 2022-23 के बजट अनुमान यानी 54,256.07 करोड़ रुपये से 10.5 प्रतिशत अधिक है.'

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व आय का बजट अनुमान 33290.03 करोड़ प्रस्तावित किया गया था, जिसे संशोधित कर 32897.68 करोड़ कर दिया गया है. 31.12.2023 तक प्राप्त वास्तविक आय 19231.55 करोड़ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित राजस्व आय 35749.03 करोड़ प्रस्तावित है जो 2023-24 के बजट अनुमान से 2459 करोड़ अधिक है.

वर्ष 2024-25 के लिए जिन प्रमुख स्रोतों से राजस्व का अनुमान लगाया गया है, उनमें चुंगी के बदले मुआवजे के रूप में अनुदान सहायता इसके अलावा संपत्ति कर से आय, निवेश पर ब्याज से आय, जल और सीवरेज शुल्क से आय शामिल हैं. सबक मद अलग-अलग है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में संपत्ति कर 2019-20 की तरह ही एकत्र किया गया है और संपत्ति कर से वास्तविक आय 4994.15 करोड़ रही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement