scorecardresearch
 
Advertisement

Tribal Jewellery Marketing: आदिवासी महिलाएं बना रहीं पारंपरिक गहने, राज्य सरकार करेगी मार्केटिंग

Tribal Jewellery Marketing: आदिवासी महिलाएं बना रहीं पारंपरिक गहने, राज्य सरकार करेगी मार्केटिंग

सरकार ने आदिवासी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए यूं तो कई पहल की हैं, लेकिन फोकस इस बात पर है कि महिलाओं को अगर किसी पारम्पारिक आर्ट या क्राफ्ट का ज्ञान हो या कोई दूसरा हुनर हो तो उसी को उसकी ताकत बनाकर आगे बढ़ने के मार्ग खोले जाएं. झारखंड में आदिवासी महिलाओं के जीवन को आदिवासी गहनों से सजाने सवारने की पहल राज्य सरकार ने झारखंड स्टेट लिवली हुड मिशन के ज़रिए शुरू की है. विलुप्त हो रहे आदिवासी गहनों का प्रचलन इस प्रयास से बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही रोज़गार के नए आयाम खोलने का लक्ष्य भी इस मिशन का है. CEO (IAS) नैंसी सहाय ने बताया कि इन पारम्पारिक गहनों की मांग भी है और इसकी वृहद पैमाने पर मार्केटिंग ऑनलाइन साइट्स के ज़रिए भी शुरू की जा रही है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement