अंतररराष्ट्रीय महिला दिवस पर रांची रेल मंडल ने रांची-लोहरदगा-टोरी ट्रेन के परिचालन का कमान महिलाओं के हाथ सौंपा है. मंगलवार को रांची से चलने वाली ट्रेन में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, गार्ड, टीटीई, आरपीएफ सभी महिलाएं दिखीं. झारखंड की पहली महिला लोको पायलट समेत अन्य महिलायें गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. टिकट काउंटर से लेकर टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी भी महिला कर्मी के जिम्मे सौंपी गई थी. अनारक्षित टिकट काउंटर पर सभी महिलाएं ही टिकट काटते दिखीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.