रांची के लाली गांव के निवासी थे फ्रांसिस होरो का पार्थिव शरीर जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया, उनकी बूढी मां की चीत्कार और पत्नी के अविरल बहते आंसू से वहां मौजूद सबके कलेजे फट गए.
शनिवार शाम को उनके शव को दिल्ली से रांची लाया गया. एयरपोर्ट पर ही राज्य की गवर्नर द्रोपदी मुर्मू, मंत्री सीपी सिंह, लुईस मरांडी समेत आर्मी के जवानों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद फ्रांसिस होरो के पार्थिव शरीर को रविवार को उनके पैतृक गांव रांची के लाली ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि होगी.
बेटी ने पूछा- अब मेरा सपना कैसे पूरा होगा?