scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव: लोजपा ने BJP से मांगीं 6 सीटें, सीट शेयरिंग पर सस्पेंस कायम

एनडीए के सहयोगी एलजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी से 6 सीटों की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी ने जिन 6 विधानसभा सीटों की मांग की है उनमें जरमुंडी, नाला, हुसैनाबाद, बड़कागांव, लातेहार और पांकी के नाम हैं.

Advertisement
X
लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान (फाइल फोटो-ANI)
लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान (फाइल फोटो-ANI)

  • LJP ने झारखंड विधानसभा चुनाव में की 6 सीटों की मांग
  • जरमुंडी, नाला, हुसैनाबाद, बड़कागांव, लातेहार की सीटों पर जोर

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से 6 सीटों की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी ने जिन 6 विधानसभा सीटों की मांग की है उनमें जरमुंडी, नाला, हुसैनाबाद, बड़कागांव, लातेहार और पांकी के नाम हैं.

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह कयास लगने लगा है कि अब झारखंड विधानसभा का चुनाव भी नवंबर और दिसंबर में अपने समय पर होगा.

हालांकि चुनाव आयोग ने इसके कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों राज्यों के साथ ही झारखंड में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

Advertisement

20 सितंबर से ही झारखंड के हुसैनाबाद से ही लोजपा ने अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की नजर पलामू और संताल परगना की छह सीटों पर है.

लोजपा के एक नेता ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी एनडीए में है और अपनी सीटों पर दावेदारी करेगी. लोजपा झारखंड में चिराग पासवान के सहारे युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए जमीन तलाश रही है.

वहीं बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी भी झारखंड में अपनी खोई जमीन तलाश रही है. आरजेडी विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में जाने की इच्छा जताकर 12 सीटों पर अपना दावा ठोंक चुका है.

Advertisement
Advertisement