scorecardresearch
 

तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी की स्थिति गंभीर, पैरालिसिस अटैक के बाद से अस्पताल में हैं भर्ती

धर्मेंद्र तिवारी ने देश को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज दिए हैं. इनमें दीपिका कुमारी, अतनु दास, कोमोलिका बारी जैसे नाम शामिल हैं. धर्मेंद्र तिवारी को टाटा तीरंदाजी अकादमी ने एक सफल कोच के तौर पर जॉब दिया था. उन्हें अपनी बेहतरीन कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार भी मिला है.

Advertisement
X
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं धर्मेंद्र तिवारी
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं धर्मेंद्र तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमएच में चल रहा धर्मेंद्र तिवारी का इलाज
  • दीपिका कुमारी, अतनु दास जैेसे तीरंदाज को दे चुके ट्रेनिंग

अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी की स्थिति गंभीर है. द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित धर्मेंद्र तिवारी को पैरालिसिस अटैक आने के बाद बुधवार को इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया था. हालांकि, डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. 

धर्मेंद्र तिवारी ने देश को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज दिए हैं. इनमें दीपिका कुमारी, अतनु दास, कोमोलिका बारी जैसे नाम शामिल हैं. धर्मेंद्र तिवारी को टाटा तीरंदाजी अकादमी ने एक सफल कोच के तौर पर जॉब दिया था. उन्हें अपनी बेहतरीन कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरष्कार भी मिला है. 

इन तीरंदाजों ने तिवारी से ली ट्रेनिंग

धर्मेंद्र तिवारी से कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजों ने प्रशिक्षण लिया और देश का नाम रोशन किया है. डोला बनर्जी, राहुल बनर्जी, दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी जैशे तीरंदाज जो टाटा आर्चरी में प्रशिक्षण ले रहे थे. इन सभी को धर्मेन्द्र तिवारी प्रशिक्षण दिया करते थे, पूर्णिमा महतो जो टाटा आर्चरी की दूसरी कोच हैं, उन्होंने धर्मेन्द्र तिवारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

 

Advertisement
Advertisement