
Bharat bandh 20 november 2021: भाकपा माओवादी की ओर से 20 नवंबर को 24 घंटे का भारत बंद का ऐलान किया है. दरअसल, ये भारत बंद, पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित किया गया है.
भारत बंद के लिए पोस्टर और बैनर भी जारी कर दिया है. इस पोस्टर में दोनों नक्सली नेताओं को राजनीतिक बंदी का दर्जा देते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने की बात की गई है. वहीं संगठन ने जो पोस्टर जारी किए हैं, उनमें लिखा है क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी या जेल में डालने से संघर्ष न कभी रूका है और न कभी रुकेगा. 20 नवम्बर को भारत बंद से पहले नक्सलियों द्वारा भारी पैमाने पर झारखंड समेत नक्सल प्रभावित राज्यों व जिलों में पोस्टरबाजी व बैनर लगाने का अभियान चलाना जा सकता है. इसके लिए नक्सलियों ने प्रिंटेड पोस्टर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही 15 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है.

प्रशांत बोस की पत्नी की तबीयत बिगड़ी
झारखंड पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ गई है. बुधवार को इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रशांत बोस झारखंड-बिहार (Jharkhand-Bihar) में माओवादियों का सुप्रीम कमांडर है. माओवादी प्रशांत बोस और शीला मरांडी को पुलिस ने बीते दिन सरायकेला से गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के वक्त वे गिरिडीह से सरायकेला लौट रहे थे. अब दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इधर पूछताछ के दौरान शीला मरांडी ने बेचैनी और चक्कर आने की शिकायत की. इस पर उन्हें रिम्स लाया गया. यहां शीला मरांडी को रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 3 में भर्ती कराया गया है, मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. उनका इलाज कर रहे हैं. मरांडी को रिम्स में भर्ती कराए जाने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. बिना जांच के किसी को भी पेइंग वार्ड में जाने की इजाजत नहीं है. इससे पहले शीला मरांडी और प्रशांत से सीबीआई ,एनआईए सहित कई राज्यों की टीम पूछताछ कर रही थी.
ये भी पढ़ें