scorecardresearch
 

सिंगर सुनिधि चौहान के स्टेज शो और स्कूली बच्चों को मिठाई-टॉफी बांटने में 'गड़बड़ी', ACB करेगी जांच

Jharkhand news: मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल के दौरान साल 2016 में मनाए गए झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में अनियमितताओं की बात सामने आई है. इसकी जांच का जिम्मा सीएम हेमंत सोरेन ने ACB को सौंपा है.

Advertisement
X
CM सोरेन ने बीजेपी सरकार में हुई गड़बड़ियों की जांच का जिम्मा ACB को सौंपा. (फाइल फोटो)
CM सोरेन ने बीजेपी सरकार में हुई गड़बड़ियों की जांच का जिम्मा ACB को सौंपा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 2016 में आयोजित हुआ था सुनिधि चौहान का कार्यक्रम
  • रघुवर दास सरकार में स्कूली बच्चों को बांटी गई थी टॉफी और मिठाई

Jharkhand news: रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में सिंगर सुनिधि चौहान (Singer Sunidhi Chauhan) के शो और स्कूली बच्चों के बीच टी-शर्ट, मिठाई और टॉफी बांटने में की गई गड़बड़ी की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस जांच को मंजूरी दे दी है. 

दरअसल,  साल 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस यानी 13 -15 नवंबर के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सिंगर सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और स्कूली बच्चों के बीच टी -शर्ट, मिठाई और टॉफी वितरण में बरती गई अनियमितता की शिकायत सामने आई थी. इसी को लेकर अब एसीबी जांच करेगी. इस गड़बड़ी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है. 

एसीबी जांच के आदेश को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा है कि 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे' वाली कहावत पर हेमंत सरकार चलते दिख रही है. BJP ने उनके अगुवाई में  पांच साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है. इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसी भी जांच का वह स्वागत करते हैं. सांच को आंच क्या.

Advertisement

रघुवर दास ने अपने बयान में आगे कहा कि सोरेन सरकार ने विधानसभा में स्वयं भी स्वीकार किया था कि इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. पूर्व सीएम का कहना है कि उन्होंने अभी हाल के दिनों में ही हेमंत सोरेन की सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे, इसलिए उनके आरोप से तिलमिलाकर सरकार करवाई कर रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि लगता है कि जो निशाना लगाया था यानी आरोप लगाए थे, वो सही जगह लगा है.  


 

Advertisement
Advertisement