नियंत्रण रेखा पर बर्फीली वादियों में भारतीय सेना ने यूएवी और थर्मल इमेजर जैसी 'तीसरी आंख' से निगरानी बढ़ा दी है. क्रेडिबल इंटेलिजेंस के अनुसार, "आतंकियों के लॉन्च पैड्स पीछे खींच लिए गए हैं" और लगभग खाली कर दिए गए हैं. भारतीय सेना की गतिविधि को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी गतिविधि और की-पोस्ट में बदलाव किए हैं.