22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों के घरों को आइईडी ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया है. त्राल में आतंकी आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी के घरों को जमींदोज किया गया. इन दोनों पर पहलगाम हमले में शामिल होने का आरोप है, जिसकी जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी.