सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन शिव शक्ति' चलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के गुनहगार तीन आतंकियों को 'ऑपरेशन महादेव' में ढेर किया गया. इसके बाद पुंछ में 'ऑपरेशन शिव शक्ति' के तहत दो और आतंकियों को मार गिराया गया, जिससे कुल पांच आतंकी मारे गए हैं.