जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा देते वक्त पीएम ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनके आरोपों का जवाब भी दिया है. पीएम ने DDC चुनाव का जिक्र किया और इसे जम्हूरियत की जीत बताई. साथ ही राहुल गांधी के तंज का जवाब तंज से ही दिया. पीएम ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं. डीडीसी के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है. उन्होंने आगे कहा, जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई. जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा. पीएम के इस बयान के बाद दोपहर होते-होते श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला ने मोर्चा संभाल लिया. उमर ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर जनादेश के अपहरण का आरोप लगा दिया है. उमर कह रहे हैं कि अगर डीडीसी चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है तो फिर क्यों सरकारी तंत्र उनके नेताओं पर पाला बदलने का दबाव बना रहा है.
The National Conference vice president and former Jammu-Kashmir Chief Minister Omar Abdullah have accused the BJP and the Apni Party of using government machinery to influence, buy and pressurize the DDC candidates to switch sides. Watch the video to know more.