जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से की गई एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया है. एलओसी के पास नौशेरा नाड़ इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुबह अलर्ट पर जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी. आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने दोनों को ढेर कर दिया.