जम्मू कश्मीर में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में एलओसी के साथ सटे गुरेज सेक्टर में शुक्रवार दोपहर को एक राहत अभियान पर निकला सेना का एक हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ है. बता दें कि ये हेलिकॉप्टर तब क्रैश हुआ जब ये बर्फ के ऊपर उड़ रहा था. इस हेलीकाप्टर के क्रैश होने की खबर के बाद से ही सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन यहां चल रहा है. इस हादसे के बाद पायलट और को पायलट के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.