जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग जंगलों में सेना द्बारा बड़े एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहे हैं. कुलगाम के अखाल फॉरेस्ट एरिया में 11 दिन से सुरक्षा बल लश्कर के एक बड़े ग्रुप को ट्रैक और न्यूट्रलाइज़ करने में लगे हैं. इस ऑपरेशन में दो सेना के जवान शहीद हुए और 12 अन्य घायल हुए, घना जंगल और कम विजिबिलिटी सुरक्षा बलों के लिए चुनौती है.