जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मौसम ने करवट बदल ली है. गुलमर्ग के ऊंचे इलाके और गुरेज में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है.
अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के ऊंचे इलाकों में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. पीर की गली में भारी बर्फबारी के बाद मुगल रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
24 घंटे में घाटी में हो सकती है और बर्फबारी
उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में अफरवाट और कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप में हल्की बर्फबारी हुई. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में कश्मीर घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में और ज्यादा बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं, बर्फबारी ने पर्यटकों की यात्रा को और बेहतर बना दिया है, क्योंकि उन्हें आगे लंबी सर्दी के पहले संकेतों का आनंद लेते देखा जा सकता है, गुरेज से भी बर्फबारी की सूचना मिली है.
बर्फबारी और बारिश से गिरा तापमान
कश्मीर के निर्जन पहाड़ी इलाकों से भी बर्फबारी की खबरें मिली हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई. बर्फबारी और बारिश से दिन का तापमान काफी कम हो गया, जिससे कश्मीर में सर्दियों के आगमन का संकेत मिल गया.