scorecardresearch
 

कटरा के पास बस पलटी, हादसे में 25 वैष्णोदेवी श्रद्धालु घायल

हादसा कटरा बेल्ट में देवा मेन नोमान के पास शुक्रवार दोपहर को हुआ.

Advertisement
X
दुर्घटनाग्रस्त बस
दुर्घटनाग्रस्त बस

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक बस के संकरे पहाड़ी मार्ग पर उलट जाने से कम से कम 25 वैष्णोदेवी श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बस कटरा जा रही थी. ये हादसा कटरा बेल्ट में देवा मेन नोमान के पास शुक्रवार दोपहर को हुआ. यात्री बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02X-9817 है.   

घायलों में से पांच को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (जम्मू) रेफर किया गया. अन्य घायलों को कटरा में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये हादसा शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे हुआ. घायल श्रद्धालुओं में 16 दिल्ली से और 9 उत्तर प्रदेश के हैं. जीएमसी में रेफर किए गए 5 घायलों में तीन सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) और दो दिल्ली के हैं.  

गौरतलब है कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जाते हैं. पहली बार साल 2011 में यात्रियों की संख्‍या का आंकड़ा करोड़ के पार गया था. उसके बाद कई साल ऐसा हुआ कि यात्रियों की संख्या का आंकड़ा करोड़ को पार कर गई हो.

Advertisement
Advertisement