scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को घेरा

यह घटना कोटरांका थाना क्षेत्र के मंदिर गाला के ऊपर धेरी खातूनी इलाके में हुई. शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट (1920 घंटे) पर इलाके में 10 से 15 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई. फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया.

Advertisement
X
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम पर फायरिंग की (File Photo- PTI)
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम पर फायरिंग की (File Photo- PTI)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार देर शाम आतंकियों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी. यह घटना कोटरांका थाना क्षेत्र के मंदिर गाला के ऊपर धेरी खातूनी इलाके में हुई.

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट (1920 घंटे) पर इलाके में 10 से 15 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम पर फायरिंग की, जो इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी.

फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया. 43 आरआर (राजपूताना राइफल्स) की टुकड़ी पहले से ही इस क्षेत्र में तैनात है, और उसने तुरंत मोर्चा संभाल लिया.

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अब तक किसी हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, चार आतंकी इलाके में घिरे होने की आशंका है। इलाके में भारी बर्फबारी और फिसलन भरी जमीन के कारण ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है, लेकिन अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले. सेना के ड्रोन और थर्मल इमेजिंग डिवाइस की मदद से आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने की कोशिश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement