scorecardresearch
 

J&K: सांबा में स्क्रैप फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत और 4 लोग घायल

सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मण इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोर्टार शेल में विस्फोट हो गया. इसकी जद में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना में किसी भी आतंकी गतिविधि से इनकार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

जम्मू संभाग के सांबा जिले में शनिवार को एक स्क्रैप फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इसमें 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाड़ी ब्राह्मण इलाके में है स्क्रैप फैक्ट्री

गौरतलब है कि सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मण इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोर्टार शेल में विस्फोट हो गया. इसकी जद में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है.

घटना को लेकर एसएसपी सांबा का बयान

घटना को लेकर एसएसपी सांबा बेनम तोश ने बताया कि स्क्रैप फैक्ट्री में लाए गए मोर्टार शेल (डिफ्यूज्ड) में ब्लास्ट होने से 1 शख्स की मौत हो गई है. इसमें कोई आतंकी एंगल नहीं है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement