जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी में सैनिक कॉलोनी के दावे को खारिज कर दिया है. सरकार ने कहा कि घाटी में पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कॉलोनी आवासीय परियोजना की स्थापना के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया गया है. इसलिए ये दावा खारिज किया जाता है.
सरकार ने दिया ये तर्क
मीडिया के एक धड़े में इससे जुड़ी खबरें आ रही थीं कि राज्य में पूर्व सैनिकों के लिए कॉलोनी की स्थापना की जा रही है. इस बारे में शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि सैनिक कॉलोनी के नाम पर कश्मीर में किसी भी स्थान पर भूमि का आवंटन नहीं किया गया है और ना ही ऐसा किया जा रहा है.
कामकाजी वर्ग भी करते हैं मांग
अख्तर ने कहा, ‘अन्य कामकाजी वर्ग और पेशेवरों की तरह राज्य से जुड़े पूर्व सैनिक भी आवासीय कॉलोनी की मांग करते रहे हैं, लेकिन घाटी में कहीं भी इस तरह की किसी परियोजना के लिए जमीन का आवंटन नहीं हुआ है.’