scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में फिर आए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 3.9

इससे पहले तजाकिस्तान समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप आया था. 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से 341 किलोमीटर दूर रहा.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

  • दोपहर 2.10 बजे महसूस किए गए झटके
  • भूकंप का केंद्र भद्रवाह को बताया जा रहा

जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन से भकूंप के कई झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार दोपहर 02.10 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र भद्रवाह क्षेत्र रहा. आज सुबह भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर देखा गया था.

दरअसल, तजाकिस्तान समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप आया था. सुबह 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से 341 किलोमीटर दूर रहा. इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी. रात में भी भूकंप के झटके आए थे.

Advertisement

तजाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती

9 जून को भी आया था भूकंप

जम्मू कश्मीर में 9 जून को भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि 9 जून को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही. भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर नॉर्थ और गांदरबेल से साउथ-ईस्ट पर 7 किलोमीटर दूर रहा था.

गुजरात में भी भूकंप के झटके

गुजरात में सोमवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा. वहीं, रविवार को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था.

Advertisement
Advertisement