जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, अमरनाथ यात्रा तय समय से पहले ही रोके जाने, तीर्थ यात्रियों और सैलानियों के लिए प्रदेश छोड़ने की एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद हर कोई यही जानने को बेचैन है कि कश्मीर में आखिर होना क्या है? मोदी सरकार की प्लानिंग क्या है? केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बाद 25 हजार जवानों की तैनाती के मौखिक आदेश और अन्य कदमों से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों और नेताओं में बौखलाहट और भय है.
यह स्पष्ट झलक भी रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ प्रदेश में गठबंधन सरकार चला चुकीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक तरफ आधी रात तक बैठक करने के बाद सभी दलों से एकजुट होने की अपील कर रही हैं, तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात कर केंद्र सरकार से संसद में जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर बयान की मांग की है. इन सबके बीच अलगाववादी संगठनों और उनके नेताओं में बेचैनी है.
शिकंजा कसता देख पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन ट्वीट करने लगे हैं. आतंकवादी फंडिंग समेत कई मामलों में जांच के दायरे में चल रहे गिलानी ने ट्वीट कर धरती पर रह रहे सभी मुसलमानों से बचाने की गुहार लगाई है. गिलानी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय मानव जाति के इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार शुरू करने वाले हैं.
गिलानी ने बोली पाकिस्तान की भाषाThis tweet must be taken as an SOS (Save Our Souls) message to all Muslims living on this planet. If we all die and you kept quite you will be answerable to Allah the Magnificent. Indians are about to launch the biggest genocide in the history of Mankind. May Allah protect us.
— Syed Ali Geelani (@sageelani) August 3, 2019
देश की आजादी और कश्मीर के भारत में विलय के बाद शुरुआती वर्षों से ही सियासत में सक्रिय गिलानी का एक वीडियो कुछ ही दिनों पूर्व वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वह हम पाकिस्तानी, पाकिस्तान हमारा नारा लगाते दिख रहे थे. गिलानी का यह ट्वीट उनके ट्विटर अकाउंट पर ऊपर ही नजर आ रहा है. एक बार फिर गिलानी ने पाकिस्तान की भाषा बोली है. कट्टरपंथी नेता ने दो अगस्त को एक ट्वीट कर कश्मीर के लिए भारत अधिकृत कश्मीर शब्द का उपयोग किया है.
India is committing human rights abuses in occupied Kashmir daily.#FreeKashmir pic.twitter.com/zPUR5JWPCk
— Syed Ali Geelani (@sageelani) August 2, 2019
उठने लगी अकाउंट बैन करने की मांग
गिलानी अपने अकाउंट से लगातार भारत विरोधी पोस्ट कर रहे हैं. इसके लिए वह ट्विटर पर ट्रोल भी हो रहे हैं. कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से गिलानी को पाकिस्तान भेजने की मांग की है, वहीं कई यूजर्स ने उनका अकाउंट बैन करने की मांग की है. गौरतलब है कि गिलानी परिवार तो पहले से ही जांच की जद में है, पिछले महीने (जुलाई में) उनके प्रवक्ता गुलजार अहमद गुलजार को भी जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.