scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 25 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस फिसल कर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया (फोटो-ANI)
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया (फोटो-ANI)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस फिसल कर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे 32 यात्रियों से भरी बस पुंछ के खनेतर से राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ की और जा रही थी. तभी डेरा की गली इलाके के पास मैगी मोर पर हादसे का शिकार हो गई.

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया जिसके बाद अनियंत्रित होकर वो सड़क से फिसल गई और 1,000 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वहां से निकालकर राजौरी के एक अस्पताल तक पहुंचाया.

Advertisement

हादसे के बाद 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.

हादसे में गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया है. हादसे में मरने वालों की पहचान अब्दुल कय्यूम 3 वर्ष, मोहम्मद पीर 48 वर्ष, मोहम्मद रफीक 50 वर्ष, मसरत बी 20 वर्ष, कनीज़ा बी 45 वर्ष, हसीना बी 33 वर्ष और मंशा बेगम 60 वर्ष के रूप में हुई है. ये सभी खनेतर के रहने वाले हैं.

घटना के बाद पुलिस ने धारा 279 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement