नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फौरी राहत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न स्तरीय प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संसद से लेकर सड़कों तक कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इस राहत का स्वागत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन का मकसद सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करना और फौरी राहत पर अपनी खुशी जाहिर करना है. भूपेंद्र हुड्डा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है, जो कांग्रेस का समर्थन करते हुए इस राहत को महत्वपूर्ण बताया.