हरियाणा के रेवाड़ी में कपड़े उधार नहीं देने पर बदमाशों ने दो भाइयों को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल बीती रात रेवाड़ी की ब्रास मार्केट में कुछ बदमाश रेडीमेड कपड़े के एक शोरूम में घुस गए. वहां बदमाश दुकानदार से उधार कपड़े मांगने लगे जिसे देने से उसके मालिक ने इनकार कर दिया.
जब दुकानदार भाइयों ने कपड़े उधार देने से मना कर दिया तो बाहर खड़े अन्य बदमाश भी दुकान के अंदर घुस आए. बदमाशों ने दुकानदार भाइयों की लात-घूसों और डंडों से पिटाई कर दी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए.
इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. दुकान के पास मौजूद अन्य लोगों ने दोनों भाइयों को इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे. यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दुकानदार से मारपीट के मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि एक आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो लड़के इनकी दुकान पर आए थे और पहले उन्होंने मोबाइल रिचार्ज करवाया और फिर किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. उन्होंने कहा, दुकानदार ने बताया कि पहले दो और फिर कई लोग आकर उनसे मारपीट कर चले गए.
(इनपुट - देशराज सिंह)
ये भी पढ़ें: