scorecardresearch
 

हरियाणा सिविल सर्विसेज में रिश्‍तेदारी ही अधिकारी बनने की योग्‍यता

अगर आप पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं और हरियाणा राज्‍य में अधिकारी बनना चाहते हैं तो राज्‍य के मंत्री, नौकरशाह या फिर मुख्‍यमंत्री से रिश्‍तेदारी आपके सफलता की गारंटी है. इस साल के एचपीएससी के परिणाम में 151 पदों पर नियुक्‍त 30 अधिकारी कुछ ऐसी ही पात्रता रखते हैं.

Advertisement
X
हरियाणा लोक सेवा आयोग
हरियाणा लोक सेवा आयोग

अगर आप पीसीएस (पब्लिक सर्विस कमीशन) की तैयारी कर रहे हैं और हरियाणा राज्‍य में अधिकारी बनना चाहते हैं तो राज्‍य के किसी बड़े मंत्री, नौकरशाह या फिर मुख्‍यमंत्री भू‍पेन्‍द्र सिंह हुडा का संबंधी होना आपके सफलता की गारंटी है. कम से कम इस साल के एचपीएससी (हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन) के परिणाम को देखकर तो ऐसा ही लगता है, क्‍योंकि एचपीएससी के ताजा परिणाम में 151 पदों पर नियुक्‍त 30 अधिकारी कुछ ऐसी ही पात्रता रखते हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार अक्‍टूबर 2012 को आए परिणाम में एचपीएससी कमीशन के चेयरमैन की बेटी से लेकर मुख्‍यमंत्री हुडा की भतीजी और राज्‍य के ऊर्जा मंत्री के दामाद का नाम शामिल है. यह तब है जब इन पदों पर चयन की प्रकिया तीन स्‍तरों- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्‍य परीक्षा और साक्षात्‍कार के बाद ही होती है.

'कोई भी मेरी बेटी की प्रतिभा की जांच कर सकता है'
मामले में एचपीएससी चेयरमैन मनबीर सिंह सफाई देते हुए कहते हैं कि सभी चयन योग्‍यता को आधार मानकर किए गए हैं. रिश्‍तेदारी या संबंधी होने की जो भी बातें सामने आ रही हैं वह महज संयोग है. वहीं, अपनी बेटी के चयन के सवाल पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैंने खुद को अपनी बेटी के साक्षात्‍कार से अलग कर लिया था. कोई भी उसका साक्षात्‍कार लेकर उसकी योग्‍यता और प्रतिभा की जांच कर सकता है. कई बार ऐसा भी हुआ है जब किसी बड़े राजनीतिज्ञ के बच्‍चे सफल नहीं हो पाए हैं. एचपीएससी के सदस्‍य जय सिंह सांगवान की दोनों बच्चियां भी अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाई थीं.'

Advertisement

मनबीर सिंह आगे कहते हैं कि सीएम के ओएसडी एमएस चोपड़ा की भी एक ही बेटी का कमीशन में चयन हो पाया. कमीशन में मेरे अलावा छह और सदस्‍य हैं. पहली बार हमने पूर्व मेजर जनरल और एचपीएससी चेयरमैन सीएम शर्मा को साक्षात्‍कार लेने के लिए बुलाया था.

मेरी कोई भूमिका नहीं: हुडा
वहीं, मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र सिंह हुडा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'नियुक्ति का काम एचपीएससी करती है. मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है. चयन प्रक्रिया में बारे में सवाल एचपीएससी चेयरमैन से पूछे जाने चाहिए. वह यह काम योग्‍यता के आधार पर करती है.'

व‍ो जिनकी नियुक्ति पर हैं सवाल:
गायत्री हुडा- मुख्‍यमंत्री भू‍पेन्‍द्र सिंह हुडा के भाई राजेन्‍द्र हुडा की बेटी.

मीनाक्षी दहिया- मुख्‍यमंत्री के भाई इंदर सिंह हुडा की साली की पोती.

रोहित यादव- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री कैप्‍टन अजय सिंह यादव के दामाद.

एकता चोपड़ा- मुख्‍यमंत्री के ओएसडी एमएस चोपड़ा की बेटी.

राधिका सिंह- एचपीएससी चेयरमैन मनबीर सिंह की बेटी.

गगनदीप‍ सिंह- पब्लिक हेल्‍थ इंजीनियरिंग विभाग के मुख्‍य सचिव सरबन सिंह के बेटे.

मीनाक्षी गोयल- सिंचाई विभाग के सचिव और एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक एसके गोयल की बेटी.

गौरी मिधा- रोहतक के विधायक बी बी बत्रा की भतीजी.

Advertisement

किरण सिंह- पूर्व कांग्रेस विधायक दिलुराम बाजीगर की भतीजी.

सुधांशु गौतम- टाउन एंड कंट्री प्‍लानिंग डायरेक्‍टर ऑफिस के मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी एसडी गौतम के बेटे और पूर्व आईएएस अधिकारी डी डी गौतम के भतीजे.

पूजा भारती- पूर्व आईएएस अधिकारी राम भगत लांग्‍यान की बेटी.

रुचि सिंह- आईआरएस अधिकारी अमरेक सिंह की बेटी.

रिचा राठी- डिप्‍टी एक्‍साइज एंड टैक्‍सेशन कमिश्‍नर संजीव राठी की पत्‍नी.

ममता शर्मा- अंबाला के विधायक विनोद शर्मा के करीबी माने जाने वाले एचसीसएस अधिकारी आरसी शर्मा की भतीजी.

शिल्‍पी पतर- लेबर एंड कंस्‍ट्रक्‍शन फेडरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक एम एस पतर की बेटी.

गौरव अंतिल- दिल्‍ली में पदस्‍थ‍ापित एक कस्‍टम अधिकारी के पुत्र, जिनकी हाल ही राजस्‍थान के किसी बड़े राजनीतिज्ञ की बेटी से सगाई हुई है.

जयदीप सिंह- मेहम, रोहतक से विधायक आनंद सिंह के करीबी किताब सिंह के बेटे.

Advertisement
Advertisement