हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जनरल बिपिन रावत को कभी कैप्टन बिपिन यादव कह रहे हैं तो कभी कैप्टन बिपिन रावत. साथ में खड़े शख्स ने मंत्री मूलचंद शर्मा को दो बार करेक्ट किया. इसके बाद उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सही नाम लेकर श्रद्धांजलि दी.
हरियाणा की बल्लभगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और राज्य सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन न तो उन्हें जनरल का पूरा नाम पता था और न ही उनकी रैंक.
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कहते हैं, 'कैप्टन बिपिन यादवजी को पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी.' तभी पीछे खड़े शख्स ने मंत्री को करेक्ट करते हुए कहा, 'यादव नहीं रावत'. इसके बाद मूलचंद शर्मा कहते हैं, 'कैप्टन बिपिन रावतजी को...' तभी मीडिया करेक्ट करते हुए कहती है कि वह जनरल थे.
हरियाणा सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा| कहां से आते हैं ये लोग? pic.twitter.com/OADm89u7v8
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) December 12, 2021
मंत्री मूलचंद शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो किस दिन का है, यह हमारे पास जानकारी नहीं है और न ही आजतक इस वीडियो की पुष्टि करता है, लेकिन सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
— Aditya Gupta (@researchAditya) December 12, 2021
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अफसरों-जवानों की मौत हो गई थी. जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर थी. पूरे देश ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.