राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 36 घंटे में गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो सरकारी नर्स, तीन मेदांता के पैरामेडिकल स्टाफ और खांडसा रोड के पास कॉलोनी में रहने वाली एक महिला शामिल है.
गुरुग्राम में कोरोना के इन 6 नए मामलों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एक आकड़े के मुताबिक जिले में अभी तक 57 मरीज पाए जा चुके हैं, लेकिन राहत की खबर यह भी है कि इन मरीजों में 38 लोग अपना इलाज करवाकर वापस अपने घर जा चुके है. इसके अलावा 5 और मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब इनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने अब पत्रकारों और कोरोना वॉरियर्स के भी कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी. चीफ मेडिकल ऑफिसर जे. एस. पूनिया की मानें, तो बीते 36 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर वो लोग हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान डाक्टरों का सहयोग करते है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन किया गया है. गुरुग्राम में अब तक 6 हजार लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है, जिनमें से करीब 200 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब अगली कड़ी में सब्जी मंडियों में काम करने वाले लोगों की भी ऑड ईवन फॉर्मूले की तर्ज पर स्क्रीनिंग की जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें