scorecardresearch
 

Special Trains: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, पश्चिमी रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग

Indian Railways Janmashtami Special Train:जन्माष्टमी के मौके पर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं रूट और टाइमिंग.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

Indian Railways Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी का त्योहार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मनाया जाता है. हर साल यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी मनाया जाता है. इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को है. इस मौके पर इंडियन रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वालों को खुशखबरी दी है. दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग देश के कई राज्यों में बने कृष्ण मंदिर के दर्शन को जाते हैं. इस मौके पर ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है और लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इस लिए रेलवे ने इस मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

अहमदाबाद और ओखा के बीच चलेगी जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन
जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

यहां चेक करें टाइमिंग
ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 2 ट्रिप) चलेगी. ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त (रविवार) को अहमदाबाद से प्रातः 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त (सोमवार) को ओखा से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 

Advertisement

यहां चेक करें ट्रेन रूट
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोडिया, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे.

31 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 09453/09454 की बुकिंग 31 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के मार्ग, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध करायी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement