विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. विधायक दल की बैठक से पहले रविवार को डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया कि अगला मुख्यमंत्री किस तरह का होना चाहिए. पटेल ने कहा कि गुजरात का नया मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए, जिसे गुजरात की पूरी जनता जानती हो.
नितिन पटेल ने कहा कि नेता को लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और जिसे सभी जानते हों व सभी को स्वीकार्य हो, ऐसा होना चाहिए. डिप्टी सीएम पटेल ने कहा, ''मैं संभावित नाम पर अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करने के लिए यहां नहीं आया हूं. अगला मुख्यमंत्री चुनने की कवायद सिर्फ एक खाली जगह को भरने का काम नहीं है. गुजरात को एक सफल नेतृत्व मिलना चाहिए ताकि सभी को एक साथ रखते हुए राज्य का विकास हो सके.''
नितिन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव, संयुक्त प्रभारी सुधीर गुप्ता समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शनिवार को गुजरात पहुंचे और संभावित नाम पर राय जुटा रहे हैं. नितिन पटेल ने कहा, "मुझे विश्वास है कि सभी प्रक्रियाएं आज पूरी हो जाएंगी और नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा''
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर अगले मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर नजर रखने के लिए रविवार सुबह बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में गुजरात पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने विभिन्न नेताओं से बातचीत की. वहीं, राज्य के अगले सीएम के रूप में जिन नेताओं का नाम रेस में आगे चल रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला समेत आदि नेता शामिल हैं.